fbpx
क्राइमचंदौलीराज्य/जिला

चंदौलीः युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, इकलौता पुत्र था, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप

चंदौली। बलुआ थाना क्षेत्र के मारुफपुर गांव में 18 वर्षीय युवक की रविवार को तड़के संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। शव घर से थोड़ी दूर बगीचे में पशुओं के रहने के लिए बने कमरे में फंदे से लटकता मिला। परिजनों ने जमीनी विवाद में हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस ने रविवार को शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक माता-पिता का इकलौता पुत्र था।


गांव निवासी दिलीप पांडेय का 18 वर्षीय पुत्र अंकित पांडेय रोज की तरह रविवार को तड़के टहलने के लिए घर से निकला। काफी देर तक वापस नहीं लौटा तो परिजनों ने खोजबीन शुरू की। घर से थोड़ी दूर पशुओं के रहने के लिए बने कमरे में फंदे से लटकता अंकित का शव मिला। नजारा देख घर के लोग सन्न रह गए। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। परिजनों ने जमीनी विवाद में हत्या का आरोप लगाया है। मृतक तीन बहनों का इकलौता भाई था। घटना से परिजन सदमे में हैं।

Back to top button