fbpx
ख़बरेंचंदौली

चंदौली : विकास की जमीनी हकीकत परखने आए योगी के मंत्री ने जमीन पर बैठकर किया भोजन, गरीबों की समस्याएं जानी

चंदौली। जलशक्ति मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह अतिपिछड़े जिले में विकास की जमीनी हकीकत परखने शुक्रवार को पहुंचे। दो दिवसीय दौरे पर आए वाराणसी मंडल के प्रभारी ने मुख्यालय स्थित वाड नंबर एक अंबेडकर नगर में दलित बस्ती में सहभोज किया। बच्चे को गोद में लेकर पुचकारा। इससे बस्तीवासी गदगद नजर आए। उन्होंने गरीबों से बातकर उनकी समस्याएं भी जानी। साथ ही अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों को इसके निस्तारण का निर्देश दिया।

कैबिनेट मंत्री ने सहभोज के बाद गरीबों से बात कर उनकी समस्याएं सुनीं। उन्होंने कहा कि सरकार की मंशा है कि गरीबों तक योजनाएं पहुंचे। इसलिए तीन-तीन मंत्रियों की कमेटी गठित की गई है। मंडल स्तर पर योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की जिम्मेदारी दी गई है। इसी क्रम में तीन दिन तक वाराणसी प्रवास के बाद चंदौली में भ्रमण कार्यक्रम निश्चित है। कहा कि 100 दिन के कार्यक्रम के बाद अब छह माह का कार्यक्रम संचालित किया जा रहा है। जलशक्ति मंत्री नियामताबाद में कई परियोजनाओं का निरीक्षण करने व कार्यक्रमों में भाग लेने के बाद रात्रि विश्राम मुख्यालय स्थित लोक निर्माण विभाग के गेस्ट हाउस में करेंगे। शनिवार को भी जिले में भ्रमण विकास कार्यों की गुणवत्ता व रफ्तार परखेंगे। वहीं अधिकारियों संग बैठक में योजनाओं की समीक्षा करेंगे।

cabinet minister program at chandauli
cabinet minister janchaupal

Back to top button