
चंदौली। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर मंगलवार को गांव-गांव योग शिविर का आयोजन किया जाएगा। वहीं मुख्यालय स्थित महेंद्र टेक्निकल इंटर कालेज में जिला स्तरीय कार्यक्रम होगा। इसमें भारी उद्योग मंत्री व सांसद डा. महेंद्रनाथ पांडेय के साथ ही जनप्रतिनिधि शामिल होंगे। योग गुरुओं की टीम नेताओं व अफसरों को योग की विधियां सिखाएगी। जिला प्रशासन ने आयोजन की तैयारी पूरी कर ली है।
कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री के साथ रावर्ट्सगंज सांसद पकौड़ीलाल कोल, विधायक सुशील सिंह, रमेश जायसवाल, कैलाश खरवार, प्रभुनारायण सिंह यादव, एमएलसी लालबिहारी यादव, आशुतोष सिन्हा, अन्नपूर्णा सिंह, शतरूद्र प्रकाश, लक्ष्मण आचार्य, अशोक धवन आदि के शामिल होने की संभावना है। इसके लिए महेंद्र टेक्निकल इंटर कालेज में सफाई, मैटीन आदि बिछाने समेत अन्य कार्य किए गए। योग प्रशिक्षक शिवनाथ त्रिपाठी, सत्यभामा पटेल व राजेश योगी की ओर से लोगों को योग की बारीकियां सिखाई जाएंगी। वहीं तहसील, ब्लाक, ग्राम पंचायत स्तर पर भी योग शिविर आयोजित होंगे। इसमें अधिक से अधिक लोगों को योगाभ्यास कराने का लक्ष्य रखा गया है।