fbpx
चंदौलीराजनीतिराज्य/जिला

चंदौलीः भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ठ ने कोरोना योद्धाओं को किया सम्मानित, विधायक भी रहे मौजूद

चंदौली। भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ठ की ओर से सोमवार को जगदीश सराय स्थित मैक्सवेल इंस्टीट्यूट आफ मेडिकल साइंसेस सभागार में चिकित्सा सेवा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इसमें कोरोना काल में लोगों की सेवा करने वाले योद्धाओं को सम्मानित किया गया। चिकित्सा प्रकोष्ठ के जिला संयोजक डा. केएन पांडेय, मुगलसराय विधायक रमेश जायसवाल और सीएमओ डा. युगल किशोर राय ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।


डा. केएन पांडेय ने कहा कि कोरोना काल में लाकडाउन के दौरान जब लोग घरों में कैद हो गए थे। उस दौरान कुछ लोग थे जो अपनी जान की परवाह किए बगैर जनता की सेवा में समर्पित थे। महामारी के दौर में लोगों की सेवा करने वालों को बीजेपी ने सम्मानित करने का जो अभियान चलाया है उसी के तहत कार्यक्रम आयोजित किया गया है। इस दौरान विधायक सुशील सिंह, डा. अशोक, जितेंद्र पांडेय, डा. ओपी सिंह, डा. महेंद्र नाथ पांडेय, डा. वेद प्रकाश उपाध्याय, डा. आलोक पांडेय, जगत नारायण तिवारी, सियाराम पांठक, कैप्टन विनोद उपाध्याय आदि रहे।

Back to top button