fbpx
weatherचंदौली

Chandauli Weather : एक्टिव हुआ पश्चिमी विक्षोभ, आगे बढ़ रहा मानसून, इस दिन शुरू होगा बारिश का दौर

यूपी में हो रही प्री मानसून की बारिश, 25 तक पहुंचेगा मानसून 25 जून के बाद झमाझम बारिश के आसार, काफी दिनों से हो रहा इंतजार मई व जून में भीषण गर्मी के किया बेहाल, बारिश के बाद मिलेगी राहत

चंदौली, मौसम, बारिश
  • यूपी में हो रही प्री मानसून की बारिश, 25 तक पहुंचेगा मानसून 25 जून के बाद झमाझम बारिश के आसार, काफी दिनों से हो रहा इंतजार मई व जून में भीषण गर्मी के किया बेहाल, बारिश के बाद मिलेगी राहत
  • यूपी में हो रही प्री मानसून की बारिश, 25 तक पहुंचेगा मानसून
  • 25 जून के बाद झमाझम बारिश के आसार, काफी दिनों से हो रहा इंतजार
  • मई व जून में भीषण गर्मी के किया बेहाल, बारिश के बाद मिलेगी राहत

 

चंदौली। पिछले तीन दिनों से मौसम बदल गया है। तीखी धूप और लू से काफी राहत मिली है। पश्चिमी विक्षोभ जम्मू-कश्मीर के ऊपर केद्रीय हो गया है। वहीं बंगाल की खाड़ी से नमीयुक्त पुरवा हवा चल रही है। मानसून बिहार में आगे बढ़ रहा है। ऐसे में 23 जून से बारिश का दौर शुरू होने के आसार हैं। बारिश के बाद लोगों को गर्मी से काफी राहत मिलेगी।

 

राज्य कृषि मौसम केंद्र के अनुसार मध्य क्षोभमंडल में जम्मू कश्मीर के ऊपर संकेंद्रित पश्चिमी विक्षोभ तथा निचले क्षोभमंडल में बंगाल की खाड़ी से आ रही नम पुरवा हवाओं की प्रतिक्रिया के कारण आए बादलों एवं यूपी के कई जिलों में तेज झोंकेदार हवाओं के साथ हुई हल्की से मध्यम वर्षा हुई। पूर्वोत्तर तराई के जिलों में कही-कहीं हुई भारी वर्षा हुई। इसके चलते प्रदेश के अधिकांश स्थानों पर अधिकतम एवं न्यूनतम तापमान में उल्लेखनीय गिरावट आई है। अधिकतम एवं न्यूनतम तापमान क्रमशः 40°C एवं 30°C से नीचे चला गया है। इससे उष्ण रात्रि की स्थितियां पूरी तरह समाप्त हो गई हैं, वहीँ प्रदेश में पिछले कई दिनों से चल रही लू से भीषण लू की परिस्थितियां भी सिर्फ प्रयागराज एवं उरई तक सिमट गई हैं।

 

आगामी दिनों में पूर्वी उत्तर प्रदेश के तापमान में कोई विशेष परिर्तन न होने से लू की स्थितियां समाप्त हो जाने की सम्भावना है। वहीँ पश्चिमी उत्तर प्रदेश में तापमान में थोड़ी बढ़ोत्तरी के फलस्वरूप 23 जून तक कहीं-कहीं लू की स्थिति बनी रह सकती है। इसके साथ ही 31 मई से पश्चिम बंगाल के इस्लामपुर में रुके मानसून की पूर्वी शाखा 20 दिन बाद सक्रिय हुई। मानसून बिहार के कुछ हिस्सों में आगे बढ़ने से मानसून की पूर्वी शाखा का उत्तरी छोर बिहार के भागलपुर से होते हुए रक्सौल तक पहुंच गया और इसके साथ ही आगामी 2-3 दिनो के दौरान इसके पूर्वी उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में आगे बढ़ने के लिए परिस्थितियां अनुकूल हो गई हैं। इसके प्रभाव के चलते पूर्वी उत्तर प्रदेश में 23 जून से वर्षा की तीव्रता एवं क्षेत्रफल में प्रभावी वृद्दि होने तथा 24 जून पूर्वोत्तर तराई एवं पूर्वांचल के कुछ जिलों में भारी बारिश होने की सम्भावना है। पश्चिमी उत्तर प्रदेश में 25 जून से वर्षा के वितरण एवं तीव्रता में बढ़ोत्तरी की सम्भावना है। 25 जून तक मानसून पूरी तरह से यूपी में पहुंच जाएगा।

Back to top button