चंदौली। मानसून की सक्रियता की वजह से बारिश का दौर जारी है। मानसून द्रोणी इस समय राजस्थान के जैसलमेर से उत्तर-पूर्वी बंगाल की खाड़ी तक फैली है। ऐसे में अगले दो-तीन दिनों में यूपी समेत चंदौली में भारी बारिश के आसार हैं।
राज्य कृषि मौसम केंद्र के प्रभारी अतुल कुमार सिंह ने बताया कि माध्य समुद्र तल पर मानसून द्रोणी अपनी सामान्य स्थिति से थोडा दक्षिण में जैसलमेर से सीकर, उरई, चुर्क, डाल्टनगंज, पुरूलिया एवं कोंटाई होते हुए उत्तर‐पूर्वी बंगाल की खाड़ी तक जा रही है। इसके अतिरिक्त पूर्वी उत्तर प्रदेश एवं दक्षिणी-पश्चिमी उत्तर प्रदेश पर बने दो अलग-अलग चक्रवाती परिसंचरणों के संयुक्त प्रभाव से प्रदेश में जारी सक्रिय मानसून परिस्थितयों के कारण 2-3 दिनों के दौरान प्रदेश में ज्यादातर स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा के साथ कुछ स्थानों पर भारी तथा कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है।