fbpx
weatherचंदौलीराज्य/जिला

Chandauli Weather : पड़ने लगी सावन की फुहार, जिले में भारी बारिश के आसार, जानिये मौसम विभाग का अलर्ट

चंदौली। मानसून इस समय पूरी तरह से एक्टिव हो गया है। पिछले दो दिनों से जिले में रुक-रुककर बारिश का दौर जारी है। शनिवार को तेज हवा के साथ बारिश की फुहारें गिर रही हैं। इससे मौसम सुहाना हो गया है। मौसम विभाग ने जिले में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। चंदौली समेत आसपास के आधा दर्जन जिलों में भारी बारिश होने के आसार हैं।

जुलाई के आखिरी दिनों में मौसम की बेरूखी से लोग परेशान थे। तीखी धूप और उमस बेहाल कर रही थी। वहीं धान की रोपाई में पानी की कमी सबसे बड़ा रोड़ा बन गई थी। इससे किसानों के माथे पर चिंता की लकीरें खींच गई थीं। बुधवार से मौसम ने करवट ली। बुधवार की सुबह झमाझम बारिश हुई। उसके बाद रात तक हल्की बारिश का दौर जारी रहा। वहीं गुरुवार को दिन में धूप और छांव का खेल जारी रहा। शुक्रवार से मौसम फिर मेहरबान हो गया। शुक्रवार को दिन में रुक-रुककर कई बार बारिश होती रही। इससे तापमान में कमी आई। वहीं मौसम सुहाना हो गया है। शनिवार की भोर से ही बारिश की फुहारें पड़ रही हैं। वहीं तेज हवा चल रही है। इससे मौसम खुशनुमा हो गया है। मौसम विभाग ने चंदौली समेत आसपास के जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। इस दौरान बज्रपात भी असर दिख सकता है। ऐसे में लोगों को सावधानी बरतने की जरूरत है।

Back to top button