fbpx
weatherचंदौली

Chandauli Weather : पूरी तरह एक्टिव हो चुका है मानसून, भारी से अति भारी वर्षा के आसार, जानिए मौसम विभाग का अलर्ट

चंदौली। मानसून इनदिनों यूपी में पूरी तरह से एक्टिव हो चुका है। आसमान में बादल छाए हुए हैं। ऐसे में मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में भारी से अतिभारी बारिश के आसार जताए हैं। जिले में भी इसका प्रभाव दिख सकता है। फिलहाल बारिश और बूंदाबादी से तापमान काफी गिर गया है और मौसम खुशनुमा बना हुआ है।

राज्य कृषि मौसम केंद्र लखनऊ के प्रभारी अतुल कुमार सिंह के अनुसार मध्य समुद्र तल पर मानसून द्रोणी अपनी सामान्य स्थिति से थोडा उत्तर की ओर खिसक गई है। यह फिरोजपुर से प्रदेश के मध्यवर्ती भाग से राजधानी लखनऊ एवं बलिया होते हुए मणिपुर तक जाने जबकि निचले क्षोभ मंडल में भिन्न-भिन्न स्तर पर दक्षिणी पाकिस्तान से बांग्लादेश तक तथा उत्तरी-पूर्वी मध्य प्रदेश से मणिपुर तक विस्तारित दो अन्य द्रोणियों का प्रभाव है। इससे प्रदेश के उत्तरी तराई भाग एवं आस-पास के क्षेत्रों में आ रही प्रचुर आर्द्र पुरवा हवाओं के प्रभाव से प्रदेश में जारी सक्रिय मानसून परिस्थितयों के कारण ज्यादातर स्थानों पर बादल छाए हुए हैं। अनेक स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा के साथ तराई एवं उससे लगे हुए स्थानों पर कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी बारिश का दौर जारी है। उन्होंने बताया कि मानसून द्रोणी के थोडा दक्षिण में अपनी सामान्य स्थिति की ओर खिसकने के साथ ही आगामी 4-5 दिनों के दौरान प्रदेश के मध्यवर्ती एवं दक्षिणी हिस्सों में भी वर्षा की तीव्रता बढ़ेगी। प्रदेश में ज्यादातर स्थानों पर अच्छी वर्षा होने के साथ कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी वर्षा होने के आसार हैं।

Back to top button