
चंदौली। दो दिन पहले सैयदराजा पोखरे में मिली लाश चंदौली के वार्ड नंबर 15 जयप्रकाशनगर निवासी जेम्स दुबे की थी। पिता ने पोस्टमार्टम हाउस में शव की शिनाख्त की। वहीं पुरानी रंजिश में बेटे की हत्या किए जाने का आरोप लगाया। उनकी तहरीर पर पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
मृतक के पिता मुराहू दुबे ने बताया कि तीन जून को उनका पुत्र जेम्स घर से निकला था। देर रात तक वापस नहीं लौटा। चार जून को सैयदराजा पोखरे में उसकी लाश मिली। पोस्टमार्टम हाउस में जाकर उन्होंने शिनाख्त की। आरोप लगाया कि पुरानी रंजिश में उनके पुत्र की हत्या की गई। नीलू अग्रहरि, सानेंद्र अग्रहरि, पदुमन अग्रहरि व पीयूष अग्रहरि ने मिलकर उनकी पुत्र की हत्याकर लाश पानी में फेंक दी। पुलिस ने चारों आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। कोतवाल शेषधर पांडेय ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की छानबीन की जा रही है।