fbpx
weatherचंदौली

Chandauli Weather : चंदौली समेत आसपास के जिलों में तीन दिन भारी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

चंदौली। जनपद समेत आसपास के जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। मौसम विभाग ने 22 से 25 अगस्त तक भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। इस दौरान आकाशीय बिजली का प्रकोप भी रहेगा। लगातार बारिश से बाढ़ जैसे हालात भी पैदा हो सकते हैं। ऐसे में लोगों को सावधान रहने की सलाह दी गई है।

अगस्त के दूसरे पखवारे में मानसून एक्टिव है। पिछले कई दिनों से आसमान में बादल मंडरा रहे थे। वहीं हल्की बूंदाबादी और बारिश हो रही थी। मौसम विभाग ने गुरुवार से रविवार तक चंदौली में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। चंदौली समेत यूपी के 17 जिलों में भारी बारिश हो सकती है। बूंदाबादी और बारिश की वजह से तापमान में गिरावट आई है। चार दिन पहले 34 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचा पारा लगभग 5 डिग्री की कमी के साथ 30 डिग्री सेल्सियस पर आ गया है। इससे लोगों को गर्मी और उमस से काफी हद तक राहत मिली है।

rain

मौसम विभाग ने आशंका व्यक्त की है कि भारी बारिश के चलते निचले इलाकों में जलभराव की स्थिति पैदा हो सकती है। वहीं अस्थाई और कमजोर निर्माण को भी क्षति पहुंच सकती है। इस दौरान आकाशीय बिजली का भी प्रकोप दिख सकता है। ऐसे में लोगों को सावधानी बरतने की जरूरत है।

Back to top button