fbpx
weatherचंदौली

Chandauli Weather :  आसमान से छंटने लगे बादल, अब लुढकेगा पारा, जानिये आने वाले दिनों के मौसम का हाल

चंदौली। दो दिनों तक आसमान बादलों से ढंका रहा। इस दौरान बूंदाबादी का दौर भी जारी रहा। शुक्रवार से आसमान से बादल छंटने लगे हैं। इसके साथ ही तापमान लुढ़कने का क्रम भी शुरू हो गया है। मौसम विशेषज्ञों की मानें तो आने वाले दिनों में तापमान में 4 से 5 डिग्री तक की गिरावट आ सकती है। वहीं दिसंबर माह के आगे बढ़ने के साथ ही तापमान भी गिरता जाएगा। ऐसे में लोगों को सावधानी बरतने की जरूरत है।

 

राज्य कृषि मौसम केंद्र के प्रभारी अतुल कुमार सिंह ने बताया कि हरियाणा के आसपास निचले एवं मध्य क्षोभमंडल में चक्रवाती परिसंचरण के रूप में पश्चिमी विक्षोभ केंद्रित रहा। वहीं दक्षिणी छत्तीसगढ़ एवं संलग्न विदर्भ के ऊपर चक्रवात के अवशेष स्वरूप निचले क्षोभमंडल में संकेन्द्रित चक्रवाती परिसंचरण के संयुक्त प्रभाव से 6-7 दिसंबर के दौरान पूर्वी उत्तर प्रदेश में कहीं-कहीं बारिश दर्ज की गई| 8 दिसंबर से इसका प्रभाव कमजोर पड़ने के साथ ही आसमान से बादल छंटने से बारिश रुकने एवं रात्रिकालीन विकिरणीय शीतलन (उत्सर्जन) बढ़ने के कारण आगामी 4-5 दिनों के दौरान चंदौली समेत पूर्वांचल के न्यूनतम तापमान में 4-5°C की गिरावट आने की संभावना है। आने वाले दिनों में ठंड बढ़ेगी।

Back to top button