चंदौली। जिले की कानून व्यवस्था को नजर लगी है या पुलिसिया इकबाल कमजोर पड़ा है। सवाल इसलिए क्योंकि हत्या और लूट जैसी जघन्य वारदातों से पुलिस के रजिस्टर भरने लगे हैं। अपराधी एक के बाद एक वारदातों को अंजाम दे रहे हैं और पुलिस केवल लकीर पीट रही है। पिछले एक माह में हत्या और लूट की चार घटनाओं का खुलासा नहीं हो सका है।
एक माह में हत्या और लूट की चार घटनाएं
पिछले एक माह के भीतर घटित हुईं हत्या और लूट की चार घटनाएं खाकी के इकबाल पर दाग की तरह से चमक रही हैं। शुरुआत अलीनगर के लौंदा ख्यालगढ़ से हुई। यहां बदमाशों ने रात के अंधेरे में पप्पू हरिजन को मौत के घाट उतार दिया। एक माह हो चुके हैं लेकिन पुलिस के हाथ अब तक खाली ही हैं। न वारदात के कारणों का पता चल सका है ना ही हत्यारों का। इसके कुछ ही दिन बाद बदमाशों ने दिनदहाड़े सैयदराजा स्टेट बैंक के बाहर असलहे की नोक पर पेट्रोल पंप कर्मचारियों से साढ़े 13 लाख लूट लिए। अपराधी पुलिस की पकड़ से बाहर हैं। बीते मंगलवार की रात अलीनगर थाना क्षेत्र के गंजख्वाजा गांव में 35 वर्षीय युवक सूरज चौहान के सिर में गोली मार कर हत्या कर दी गई। यहां भी पुलिस के सिर पर नाकामी का सेहरा सजा है। अपराध और अपराधी यहीं नहीं रुके बीती रात इलिया थाना अंतर्गत खिलची गांव के पास सराफ कारोबारी को गोली मारकर लूट की असफल कोशिश की गई। पुलिस की सुस्ती से न सिर्फ अपराधियों का हौसला बढ़ा है बल्कि योगी सरकार की मंशा पर भी पानी फिर रहा है।