fbpx
ख़बरेंचंदौलीराज्य/जिला

बलिया प्रकरण की आंच में तप रहा चंदौली, जुलूस निकाल कर पत्रकारों की रिहाई की मांग

चंदौली। बलिया जिले में यूपी बोर्ड परीक्षा पेपरलीक मामले में पत्रकारों की गिरफ्तारी के बाद पूरे प्रदेश में पत्रकार आंदोलित हैं। प्रकरण की तपिश चंदौली में भी महसूस की जा रही है। रिहाई की मांग को लेकर पीडीडीयू नगर के पत्रकारों ने शुक्रवार को सुभाष पार्क से लाल बहादुर शास्त्री पार्क तक जुलूस निकाला। सभा कर बलिया जिला प्रशासन के रवैये की निंदा की। मामले की उच्च स्तरीय जांच की मांग की गई।
वक्ताओं ने कहा पत्रकारों का काम है कमियों को उजागर करना। इसी काम के बदले बलिया जिले में तानाशाह जिला प्रशसन ने फर्जी तरीके से पत्रकारों पर मुकदमा दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया है। इसका हर स्तर पर विरोध होना चाहिए। 30 मार्च को यूपी बोर्ड के इंटरमीडिएट परीक्षा के अंग्रेजी प्रश्न पत्र लीक प्रकरण में बलिया के पत्रकारों को बलिया जिला व पुलिस प्रशासन द्वारा फर्जी मुकदमा लगा कर गिरफ्तार करने की कारवाई अनुचित व अन्यायपूर्ण है। इस प्रकरण में बलिया जिला प्रशासन की भूमिका संदिग्ध और दोषपूर्ण है। यह लोकतंत्र और स्वतंत्र पत्रकारिता के लिए गंभीर खतरा है। सभा में गिरफ्तार किए गए पत्रकारों के खिलाफ दर्ज मुकदमों को अविलम्ब वापस ले कर उनकी रिहाई सुनिश्चित करने, पेपर लीक प्रकरण की उच्चस्तरीय निष्पक्ष जांच कर असली दोषियों को दंडित करने, बलिया के जिलाधिकारी के खिलाफ कारवाई, पत्रकार सुरक्षा कानून का निर्माण कर उसे लागू करने की मांग की। इस मौके पर पवन तिवारी, कृष्णा गुप्ता, महेंद्र सिंह, कमलजीत सिंह, रंधा सिंह, राजीव गुप्ता, सुनील कुमार, अंकित गुप्ता, आशाराम यादव, राजेन्द्र प्रकाश, मृत्युंजय तिवारी, अजय राय , अजीत यादव, संदीप कुमार, अनिल पटेल, धर्मेंद्र गुप्ता, रौशन सिंह, सुनील केसरी, अब्दुल खालिक, लाल बहादुर, अशोक जायसवाल, कृष्ण मुरारी‌ मिश्रा, श्रीकृष्ण गोंड मौजूद रहे ।

Back to top button