रंधा सिंह
चंदौली। पीडीडीयू नगर के वार्ड संख्या 25 मैनाताली स्थित प्राचीन विश्वकर्मा मंदिर के मुख्य द्वार के पास अतिक्रमणकारियों की ओर से अवैध कब्जा किया जा रहा। इसको लेकर वार्डवासी मुखर हो गए हैं। वार्डवासियों ने गुरुवार को विरोध-प्रदर्शन किया। प्रशासन से मामले का हल निकालने की मांग की। चेताया कि यदि मांग पर विचार नहीं किया गया तो उग्र आंदोलन किया जाएगा।
वार्डवासियों का कहना रहा कि मुहल्ले के कुछ लोगों की ओर से प्राचीन श्री विश्वकर्मा मंदिर के मुख्य गेट के पास पक्का निर्माण कराकर अतिक्रमण करने का प्रयास किया जा रहा है। इसका विरोध कर निर्माण रुकवाने का प्रयास किया गया, लेकिन आरोपित दबंग किस्म के हैं और अभी तक जबरन निर्माण कराकर अवैध कब्जा करने का प्रयास कर रहे हैं। इससे हिंसा व अशांति की आशंका बनी हुई है। वार्डवासियों ने हस्ताक्षरयुक्त प्रार्थना पत्र मुगलसराय कोतवाल को सौंपकर मामले के निस्तारण की मांग की है। चेताया कि यदि अवैध निर्माण नहीं रुकवाया गया तो आंदोलन के लिए विवश होंगे। विरोध-प्रदर्शन में दिव्यांग अग्रवाल, आदित्य जायसवाल, सुनील कुमार जायसवाल, मयंक जायसवाल, विजय कुमार, अमित, शंभूनाथ, सुमन, स्त्री जायसवाल, करिश्मा, मनोज कुमार गुप्ता, अनूप जायसवाल, प्रीति पटेल, संजय, अमरनाथ आदि शामिल रहे।