fbpx
चंदौलीप्रशासन एवं पुलिसराज्य/जिला

चंदौलीः स्वर्ग से गवाही देने आएगा सिकटिया कांड में मृत विशाल, सीओ साहब ने सुना दिया फरमान

चंदौली। सिकटिया कांड में अलीनगर थाने की पुलिस ने पहले ही कम फजीहत नहीं कराई थी कि एक और करनामा कर दिया है। सीओ सदर अनिल राय ने घटना से जुड़े पासवान बस्ती के लोगों को नोटिस जारी करते हुए दो दिन के भीतर कार्यालय में उपस्थित होकर अपना बयान दर्ज कराने को कहा है। नोटिस में विशाल पासवान का भी नाम है जो घटना में मर चुका है।

घटना के लिए सीओ को दोषी ठहरा चुकी हैं विधायक
मुगलसराय की विधायक साधना सिंह पहले ही सिकटिया कांड के लिए अलीनगर पुलिस खासकर सीओ सदर को दोषी ठहरा चुकी हैं। उन्होंने खुले तौर पर यह आरोप लगाए थे कि पुलिस की लापरवाही के चलते घटना हुई और उनके कहने के बावजूद सीओ ने मामले को गंभीरता से नहीं लिया। सिकटिया मामले में पुलिस की खूब किरकिरी हुई।

सीओ की नोटिस में मृत विशाल का भी नाम
सिकटिया घटना के मुख्य आरोपी कमला यादव की पत्नी सरस्वती देवी की ओर से दिए गए प्रार्थना पत्र की जांच सीओ सदर अनिल राय कर रहे हैं। उन्होंने नोटिस जारी करते हुए आवेदिका सरस्वती देवी सहित विशाल पासवान, अजय पासवान, विक्की पासवान आदि एक दर्जन लोगों को दो दिन के भीतर कार्यालय में उपस्थित होकर बयान दर्ज कराने को कहा है। नोटिस तामिला कराने की जिम्मेदारी अलीनगर थाना प्रभारी को दी गई है। बहरहाल इस लापरवाही ने एक बार फिर महकमे की किरकिरी करा दी है। पुलिस की जांच और अधिकारियों की सक्रियता भी सवालों के घेरे में आ गई है।

मामला गंभीर है। इस गलती को ठीक कराया जाएगा। नोटिस जारी करने में लापरवाही बरती गई है। एसपी अंकुर अग्रवाल

Back to top button