fbpx
ख़बरेंचंदौलीराज्य/जिला

चंदौलीः धूल और प्रदूषण से परेशान ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

संवाददाताः अजीत यादव

चंदौली। रिंग रोड निर्माण कार्य में लगे डंपर, हाइड्रा व जेसीबी से उड़ने वाली धूल ग्रामीणों के लिए आफत बन गई है। परेशान अलीनगर क्षेत्र के कोरी व आस-पास के ग्रामीणों ने मंगलवार को गाड़ियों को रोक कर जमकर हंगामा और प्रदर्शन किया। हालांकि विभागीय अधिकारियों के हस्तक्षेप के बाद ग्रामीण शांत हुए।
क्षेत्र मे रिंग रोड निर्माण कार्य युद्ध स्तर पर चल रहा है। इसमें लगे भारी वाहनों के आवागमन से उड़ रही बेतहाशा धूल से लोगों का सड़क पर चलना मुश्किल हो गया है तो सांस लेने में भी तकलीफ हो रही है। जबकि ग्रामीणों ने कई बार इसकी शिकायत करते हुए सड़क पर पानी डलवाने की विभागीय अधिकारियों से मांग की। लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। इससे आक्रोशित ग्रामीणों ने कोरी गांव के समीप निर्माण कार्य में लगे वाहनों को रोककर जमकर हंगामा व प्रदर्शन किया। हालांकि कुछ देर बाद रिंग रोड के अधिकारियों द्वारा रोड पर पानी डलवाने के आश्वासन पर ग्रामीण शांत हुए। प्रदर्शन करने वालों में मुख्य रूप से प्रवीण कुमार सिंह, सोनू सेठ, सिद्धार्थ सिंह कल्लू ,विनय पांडेय, अमर सिंह ,बाली सिंह, आजाद सिंह, धर्मेंद्र सेठ, मनोज, मिट्ठू विश्वकर्मा, कांता यादव आदि शामिल रहे।

Leave a Reply

Back to top button