चंदौली। बिजली कनेक्शन विच्छेद किए जाने से नाराज कमालपुर स्थित विद्युत उपकेंद्र से जुड़े बभनियांव दलित बस्ती के ग्रामीणों ने उपकेंद्र का घेराव किया। इस दौरान अधिकारियों पर बिना बिजली बिल दिए कनेक्शन काटने का आरोप लगाया। एसडीओ के आश्वासन पर ग्रामीण शांत हुए। ग्रामीणों ने चेताया कि यदि शीघ्र समस्या का निराकरण नहीं किया गया तो उग्र आंदोलन शुरू करेंगे।
ग्रामीणों को बिजली बिल की कभी जानकारी नहीं दी गई। अचानक कनेक्शन काट दिया गया। बस्ती की बिजली आपूर्ति ठप है। इससे नाराज महिला, पुरुष पावर हाउस पर पहुंच गए और विरोध-प्रदर्शन शुरू कर दिया। इस दौरान अधिकारियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। बिजली आपूर्ति चालू किए जाने तक धरना जारी रखने की चेतावनी दी। ग्रामीणों का आक्रोश देखर अवर अभियंता दालचंद सहित अन्य कर्मचारी इधर उधर सरकने लगे। सूचना पर कमालपुर चौकी पुलिस शशिकांत यादव व शादाब राइन मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों को समझाकर किसी तरह शांत कराया। पूर्व प्रधान अरबिंद सिंह पप्पू से जेई डालचंद्र ने एसडीओ से टेलीफोनिक वार्ता कराकर विद्युत आपूर्ति को चालू कराया गया। एसडीओ ने समस्या के समाधान के लिए मंगलवार को दोपहर एक बजे कमालपुर उपकेन्द्र पर वार्ता करने का आश्वासन ग्रामीणों को दिया। तब ग्रामीण वापस गए। इस दौरान राजेश कुमार, रितेश कुमार, मुन्ना, अरविंद, छोटे लाल, गुड्डू, प्रेम, डब्बर, बिद्दी, बहेतरा देवी, ममता मंगली, सुधिया, सुनीता, रामदेई, गुडिया देवी, ममता, चन्दा, सुनीता, सुखिया देवी आदि रहीं।