चंदौली। ग्राम प्रधानों और सदर एसडीएम के बीच ठन गई है। राष्ट्रीय पंचायती राज ग्राम प्रधान संगठन का प्रतिनिधिमंडल डीएम से मिला और सदर एसडीएम की शिकायत की। आरोप लगाया कि उन्होंने सुढ़ना के ग्राम प्रधान संजय यादव के साथ अभद्रता की।
यह रहा प्रधानों का आरोप
राष्ट्रीय पंचायती राज ग्राम प्रधान संगठन का आरोप है कि विगत 17 जुलाई को सुढ़ना गांव में पोखरी की छठवीं दफा पैमाइश हुई। गांव के एक दबंग व्यक्ति ने पोखरी की जमीन पर निजी बोरिंग कराने के साथ दीवार खड़ी कर ली है। हर दफा पैमाइश में यह बात साबित होती है कि दबंग का निर्माण पूरी तरह अवैध है। बावजूद एसडीएम अपने साथ तहसीलदार, दो राजस्व निरीक्षक और चार लेखपालों की टीम के साथ पहुंचे और तालाब की जमीन की मापी करवाई। एक बार फिर कब्जा साबित हुआ। सुढ़ना के ग्राम प्रधान संजय यादव ने एसडीएम से पूछा कि यदि मापी पूरी हो गई हो तो तालाब की खोदाई शुरू कराई जाए। इतना सुनते ही एसडीएम भड़कते हुए बोले की यहां से भाग जाओ नहीं तो गाड़ी में बैठाकर इतनी लाठी मरवाउंगा कि प्रधानी नहीं कर पाओगे। इस घटना से जिले के प्रधान काफी आहत और आक्रोशित हैं। प्रधानों ने एसडीएम के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। उचित कार्यवाही नहीं होने पर आंदोलन की भी चेतावनी दी। इस दौरान संगठन के अध्यक्ष पवन सिंह, संजय यादव आदि प्रधान मौजूद रहे।