fbpx
चंदौलीप्रशासन एवं पुलिसराज्य/जिला

चंदौलीः ग्राम प्रधानों को मिला प्रशिक्षण, बताए गए पंचायत के अधिकार

संवाददाताः पिंटू केशरी

चंदौली। राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान योजना अंतर्गत नवनिर्वाचित ग्राम प्रधानों का एक दिवसीय प्रशिक्षण नौगढ़ ब्लॉक सभागार में आयोजित किया गया, जिसमें ग्राम पंचायत के अधिकार और कार्यों के बारे में विस्तार से बताया गया।
प्रशिक्षक त्रिपुरारी पांडेय ने बताया कि ग्राम पंचायतों के अधिकार और कर्तव्य के बारे में जाने और उसी हिसाब से काम करें तो प्रत्येक गांव स्वच्छ और स्मार्ट बन सकता है।बाग-बगीचे लगवाना तथा बंजर भूमि, चारागाह व कृषि का विकास करना, भूमि सुधार, चकबंदी, लघु सिंचाई परियोजनाओं का निर्माण, मरम्मत और अनुरक्षण से जल आपूर्ति हेतु प्रबंधन करना, पालतू जानवरों और अन्य पशुओं की नस्लों का सुधार, उत्पादक क्षमता में सुधार और उचित रखरखाव की व्यवस्था व योजना तैयार करने के साथ ही ग्राम पंचायतों में जहां संभव हो बड़े स्तर पर मत्स्य पालन के लिए बड़े तालाब बनवाकर अच्छी किस्म की मछली पालन तथा उद्योग, समाज कल्याण के अंतर्गत विकलांगों मानसिक रूप से मंद बुद्धि के लोगों के लिए कल्याणकारी कार्यक्रमों का आयोजन आदि कार्य ग्राम प्रधान कर सकते हैं। पंचायत में बनी छह समितियों के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई। ग्राम्या संस्थान की निदेशक बिन्दु सिंह ने मनरेगा में पंचायत की भूमिका और मानक के बारे में जानकारी दी। प्रशिक्षण में एडीओ पंचायत प्रेमचंद, ग्राम प्रधान नीलम ओहरी, गुरु प्रसाद यादव, संत लाल यादव, जगनारायण सिंह, अजय प्रताप, शांति देवी, सुशीला देवी, बरहक अली, यीशु, निशा यादव, जिलाजीत यादव आदि ग्राम प्रधान मौजूद थे।

Back to top button