fbpx
ख़बरेंचंदौलीराज्य/जिला

चंदौलीः डिप्टी सीएम से मिले इंडियन बैंक के पीड़ित लाकरधारक, मंत्री जी से मिला यह आश्वासन

चंदौली। इंडियन बैंक लाकर चोरी प्रकरण में लाखों गंवाने वाले लाकरधारक न्याय के लिए हर दरवाजा खटखटा रहे हैं। पीड़ित लॉकरधारियों ने उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक से मुलाकात कर न्याय की गुहार लगाई और बैंक तथा पुलिस के ऊपर दबाव बनाकर जल्द से जल्द मुआवजा दिलाने की अपील की है। इस पर उपमुख्यमंत्री ने जल्द से जल्द कार्यवाही करने का आश्वासन भी दिया है।
उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक आज शनिवार को चंदौली जिले के अपने दौरे पर थे। इस दौरान भारतीय जनता पार्टी के जिला कार्यालय में पीड़ित लॉकरधारी महिलाओं और पुरुषों के एक प्रतिनिधिमंडल ने उप मुख्यमंत्री से मुलाकात कर अपना ज्ञापन सौंपा है और कानपुर के सेंट्रल बैंक की तर्ज पर जल्द से जल्द मुआवजा दिलाने की अपील की है। इस पर उपमुख्यमंत्री ने राज्य सरकार के अधिकारियों के साथ-साथ केंद्र सरकार से भी बात करने का भरोसा दिलाया है। मामले में जल्द से जल्द पहल करने की बात कही है।

उत्तर प्रदेश सरकार के वरिष्ठ अधिकारियों की पहल व सक्रियता पर कानपुर जिले में सेंट्रल बैंक से गायब हुए गहनों और जेवरातों के मामले में बैंक प्रबंधन ने कार्यवाही करते हुए मात्र 24 दिन के अंदर पीड़ित 11 लॉकरधारियों को मुआवजा देते हुए भरपाई की है। कानपुर की कराचीखाना लॉकर कांड के 11 पीड़ितों को 2 करोड़ 64 लाख का मुलावजा मिला है। इस मामले में बैंक प्रबंधन ने लॉकरधारियों के प्रति उदारता दिखाई है।

Back to top button