fbpx
क्राइमचंदौलीराज्य/जिला

चंदौलीः ट्रैक्टर से कुचलकर सब्जी विक्रेता की मौत, गरीब परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़

चंदौली। सकलडीहा कातवाली अंतर्गत दुर्गापुर गांव के पास सकलडीहा-चहनियां मार्ग पर सोमवार को ट्रैक्टर से कुचलकर 50 वर्षीय सब्जी विक्रेता की मौत हो गई। ठेला पर सब्जी लेकर जाते समय हादसा हुआ। घटना से परिवार में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है।
दुर्गापुर गांव निवासी 50 वर्षीय लालमन राम ठेले पर घूम-घूमकर हरी सब्जी बेचते थे। सोमवार को भी फेरी के लिए निकले थे। गांव के ही सामने सकलडीहा वाया चहनियां मार्ग पर तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने उन्हें रौंद दिया। लालमन की मौके पर ही मौत हो गई। राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी। इकलौते कमाऊं सदस्य की मौत से गरीब परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा। पुलिस अग्रिम कार्यवाही में जुटी है।

Back to top button