चंदौली। जीआरपी ने बुधवार को पीडीडीयू रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या सात पर एक जालसाज को पकड़ा। उसके पास से हवाला के सात लाख रुपये बरामद किए गए। जीआरपी पूछताछ के बाद आरोपित के खिलाफ विधिक कार्रवाई में जुटी रही। वहीं बरामद पैसे को जांच-पड़ताल के लिए आयकर विभाग वाराणसी की टीम को सुपुर्द कर दिया।
जीआरपी प्रभारी निरीक्षक सुरेश कुमार सिंह के निर्देश पर उपनिरीक्षक संतोष कुमार ओझा सुरक्षाकर्मियों के साथ स्टेशन परिसर में भ्रमण कर रहे थे। इसी दौरान प्लेटफार्म संख्या सात स्लोपिंग सीढी ब्रिज के समीप एक संदिग्ध व्यक्ति दिखाई दिया। उसके हाथ में एक ट्राली बैग था। संदेह के आधार पर सुरक्षाकर्मियों ने उसके बैग की तलाशी ली तो 7 लाख 86 हजार 150 रुपये मिले। पैसे के बारे में उससे पूछताछ की गई तो जवाब नहीं दे सका। उसे हिरासत में लेकर थाने लाकर पूछताछ की गई। आरोपित की पहचान बिहार प्रांत के कटिहार जिला के बलसोई बाजार थाना के बरसोई निवासी अमर कुमार सरावगी के रूप में हुई। सुरक्षाकर्मियों के अनुसार आरोपित फिलहाल किशनगंज जिले के किशनगंज थाना के धर्मगंज में पूर्व विधायक सिकंदर सिंह के मकान में रह रहा था। पूछताछ में बताया कि ट्रेनों के जरिए हवाला का पैसा इधर से उधर पहुंचाने का काम करता है। गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली टीम में हेड कांस्टेबल रजनीश सिंह, शिवगोविंद व अमरजीत यादव शामिल रहे।