fbpx
चंदौलीराजनीतिराज्य/जिला

चंदौलीः निर्विरोध निर्वाचित ब्लाक प्रमुख का हुआ जोरदार स्वागत

चंदौली। धानापुर ब्लाक के निर्विरोध निर्वाचित ब्लाक प्रमुख अजय सिंह का गुरुवार को सम्मान समारोह में जोरदार स्वागत किया गया। क्षेत्रीय जनों ने फूलों की माला पहना कर अपने जनप्रतिनिधि का सम्मान किया। स्वागत से गदगद ब्लाक प्रमुख अजय सिंह ने कहा की जिस तरह क्षेत्र की जनता ने अपना प्यार और विश्वास जताकर मुझे यहां तक पहुंचाया है, मैं आप सभी को विश्वास दिलाता हूं की क्षेत्र के विकास के लिए हर संभव प्रयास करूंगा। भाजपा के युवा नेता रुस्तम खान बाबा ने निर्विरोध निर्वाचित ब्लाक प्रमुख अजय सिंह व भाजपा के जिला महामंत्री सुजीत जायसवाल तथा प्रधान संघ के ब्लाक अध्यक्ष राजेश सिंह का गर्मजोशी के साथ स्वागत किया और आए हुए अतिथियों का आभार व्यक्त किया। इस दौरान मुख्य रूप से अरशद खान गुड्डु, नईमुल हक खान, हसन खान, संतोष सिंह, विमल सिंह दादा, कलीम खान तुफैल खान, सैफ खान सोनू, राजू खान, उमर खान आदि लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Back to top button