चंदौली। भारी उद्योग मंत्री व सांसद डाक्टर महेंद्रनाथ पांडेय तीन नवंबर को जिले में आएंगे। केंद्रीय मंत्री पीडीडीयू नगर स्थित केंद्रीय विद्यालय में आयोजित जोनल युवा संसद कार्यक्रम में भाग लेंगे। डीडीयू जंक्शन पर रेलवे के टिकट व रिजर्वेशन काउंटर का उद्घाटन करेंगे।
केंद्रीय मंत्री वाराणसी सर्किट हाउस से पीडीडीयू नगर केंद्रीय विद्यालय आएंगे। यहां मंडलीय युवा संसद कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। इसके बाद डीडीयू जंक्शन पर रेलवे टिकट व रिजर्वेशन काउंटर का उद्घाटन करेंगे। केंद्रीय मंत्री मुख्यालय पहुंचेंगे। यहां पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस में कुछ समय ठहरने के बाद जसूरी पूर्व ब्लाक प्रमुख विरेंद्र सिंह के घर जाएंगे। पूर्व ब्लाक प्रमुख का हाल ही में निधन हुआ है। शोक संतप्त परिजनों से भेट करेंगे। यहां से केंद्रीय मंत्री चंदौली पार्टी कार्यालय जाएंगे। यहां कार्यकर्ताओं से मुलाकात के बाद बरहनी ब्लाक के चारी गांव जाएंगे। इसके बाद केंद्रीय मंत्री गाजीपुर जिले के पक्खनपुर गांव के लिए रवाना होंगे। वहीं रात्रि विश्राम करेंगे।