
चंदौली। जिले में कड़ाके की ठंड और शीतलहर का प्रकोप जारी है। ऐसे में बेसिक शिक्षा विभाग ने कक्षा एक से 8 तक स्कूलों को छुट्टी बढ़ा दी है। विद्यालय 20 जनवरी तक बंद रहेंगे। इस दौरान शिक्षक, शिक्षामित्र व अनुदेशक विद्यालयों में उपस्थित रहकर विभागीय कार्य करेंगे।
पश्चिमी विक्षोभ की वजह से जिले में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। मंगलवार को न्यूनतम तापमान लुढ़कर 6 डिग्री पर पहुंच गया। बुधवार को भी कमोवेश यही स्थिति रही। दिन भर धूप के दर्शन नहीं हुए। मौसम विभाग के अनुसार अगले तीन-चार दिनों तक इसी तरह की सर्दी रहेगी। ऐसे में बीएसए सत्येंद्र कुमार सिंह ने पत्र जारी कर स्कूलों को 20 जनवरी तक बंद रखने का निर्देश दिया है।