fbpx
चंदौलीप्रशासन एवं पुलिसराज्य/जिला

चंदौलीः जमीन में गड्ढा खोदकर जिंदा दफन कर दी गईं 70 लाख रुपये कीमत की दो ट्रक मछलियां, जानिए पूरा मामला

चंदौली। पुलिस व मत्स्य विभाग की टीम ने मंगलवार की शाम मुख्यालय स्थित विकास भवन के समीप दो ट्रक थाई मांगुर मछली पकड़ा। पानी समेत इसका वजन 17-17 टन आंका गया है। प्रतिबंधित मछली पश्चिम बंगाल से दिल्ली ले जाई जा रही थी। इसी बीच चेकिंग के दौरान पकड़ ली गई। पुलिस दोनों ट्रक चालकों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।

खतरनाक बीमारियों का कारक मानी जाने वाली प्रतिबंधित थाई मांगुर मछली की धर-पकड़ के लिए मत्स्य विभाग की ओर से अभियान चलाया जा रहा है। पुलिस व मत्स्य विभाग के अधिकारियों-कर्मचारियों को सूचना मिली कि पश्चिम बंगाल से भारी मात्रा में मछली दिल्ली ले जाने की तैयारी है। इस पर पुलिस व टीम सक्रिय हो गई। सटीक लोकेशन के आधार पर पुलिस ने विकास भवन के समीर घेरेबंदी कर ली। थोड़ी देर बाद दो ट्रक आते दिखे। इन्हें रोककर तलाशी ली गई तो ट्रकों के अंदर प्लास्टिक की पन्नी व जाली लगाकर मछली रखी गई थी। इस पर ट्रक चालक हरियाणा निवासी बिलाल व राजस्थान के अलवर निवासी शमीम को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में दोनों ने बताया कि मछली की खेप लेकर पश्चिम बंगाल से दिल्ली जाने की फिराक में थे। मछली की अनुमानित कीमत लगभग 70 लाख रुपये आंकी गई है। मत्स्य अधिकारी राजीव कुमार गुप्ता ने बताया कि विकास भवन के पीछे गड्डा खोदवाकर मछली को नष्ट कराया जाएगा। ट्रक चालकों के खिलाफ विधिक कार्रवाई की जा रही है। मत्सय विभाग की टीम में निरीक्षक रामलाल, सहायक सचिव कुमार सिंह, प्रवीण कुमार सिंह, प्रकाश, फतेह बहादुर, वेदप्रकाश आदि शामिल रहे।

Back to top button