संवाददाताः तरुण भार्गव
चंदौली। जिला पंचायत राज अधिकारी ब्रह्मचारी दुबे ने रक्षामंत्री राजनाथ सिंह के चकिया ब्लाक अंतर्गत भभौरा में तैनात दो सफाईकर्मियों को लापरवाही पर निलंबित कर दिया। लगातार मिल रही शिकायतों के बाद डीपीआरओ ने खुद गांव में निरीक्षण किया। शिकायतों की पुष्टि होने के बाद उन्होंने कार्रवाई की।
जिला पंचायत राज अधिकारी ब्रह्मचारी दुबे शुक्रवार को भभौरा गांव स्थित पंचायत भवन का औचक निरीक्षण करने पहुंचे। ग्रामीणों ने गांव में तैनात सफाईकर्मी महेश यादव व उदय बहादुर की शिकायतों का पुलिंदा बांध दिया। डीपीआरओ भी पंचायत भवन तथा सामुदायिक शौचालय के पास गंदगी देखकर भड़क उठे। दोनों सफाईकर्मी बगैर सूचना अनुपस्थित मिले। फौरी कार्रवाई करते हुए दोनों को निलंबित कर दिया। सफाईकर्मी मुकेश यादव के खिलाफ विभागीय कार्रवाई के लिए अपर जिला पंचायत राज अधिकारी को जांच अधिकारी नामित किया करते हुए एक सप्ताह के भीतर जांच आख्या प्रस्तुत करने का निर्देश दिया। सफाईकर्मियों की लापरवाही से गांवों की सफाई व्यवस्था चरमरा गई है। अधिकांश गांवों में ग्रामीण सफाई व्यवस्था से संतुष्ट नहीं हैं। बहरहाल भभौरा के सफाईकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई से लापरवाह कर्मियों में खलबली मची है।