fbpx
चंदौलीप्रशासन एवं पुलिसराज्य/जिला

चंदौलीः धान खरीद में लापरवाही पर दो मंडी निरीक्षक निलंबित, भाजपा नेता की शिकायत पर हुई कार्रवाई

चंदौली। शासन की सख्ती के बाद भी धान खरीद में लापरवाही बरतने वाले दो मंडी निरीक्षकों को निलंबित कर दिया गया है। मंडी समिति चंदौली और चकिया में केंद्र संचालित करने की बजाय दोनों चिकित्सकीय अवकाश पर चले गए थे। भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष और सांसद प्रतिनिधि राणा प्रताप सिंह ने डायरेक्टर मंडी परिषद उत्तर प्रदेश और डीएम से इसकी शिकायत की, जिसके बाद दोनों लापरवाह निरीक्षकों को निलंबित कर दिया गया।
शासन के निर्देश पर जिले में धान खरीद केंद्र खोल दिए गए हैं। लापरवाही की हद यह कि चंदौली और चकिया में मंडी समिति के केंद्र चालू ही नहीं थे। इसकी जानकारी होने पर बीजेपी नेता राणा प्रताप सिंह बुधवार को मंडी समिति पहुंचे और निदेशक मंडी परिषद और डीएम से इसकी शिकायत की। उन्होंने जिले के सांसद और केंद्रीय मंत्री डा. महेंद्र नाथ पांडेय तक भी यह बात पहुंचाई। राणा प्रताप सिंह ने गुरुवार तक केंद्रों को शुरू करने की हिदायत दी।
निदेशक मंडी परिषद और डीएम के निर्देश के बाद चंदौली और चकिया के मंडी निरीक्षकों को निलंबित करने के बाद उनके स्थान पर नए निरीक्षकों की नियुक्ति कर दी गई। धान खरीद के नोडल अधिकारी और डिप्टी आरएमओ अनूप श्रीवास्तव ने बताया कि लापरवाही पर चंदौली के मंडी निरीक्षक रामनगीना सोनकर और चकिया के निरीक्षक रोहित सिंह को निलंबित कर दिया गया है। नए निरीक्षकों को तैनात कर दिया गया है। उनके चार्ज लेने के बाद दोनों केंद्र शुरू हो जाएंगे।

Back to top button