चंदौली। सरकारी विभागों में तबादलों की बाढ़ सी आई हुई है। योगी सरकार कार्यकाल के आखिरी चरण में अधिकारियों और बाबुओं को इधर से उधर कर रही है। तबादलों का चाबुक चंदौली के शिक्षा और स्वास्थ्य विभाग पर भी चला है। जिले के दो खंड शिक्षा अधिकारियों और स्वास्थ्य विभाग के तीन बाबुओं का गैर जनपद स्थानांतरण कर दिया गया है।
इनका हुआ तबादला
चंदौली में बतौर खंड शिक्षा अधिकारी तैनात धर्मेंद्र मौर्य को प्रयागराज भेजा गया है जबकि सुरेश कुमार सिंह का स्थानांतरण मिर्जापुर जनपद में किया गया है। खाली स्थान को भरने के लिए मऊ के खंड शिक्षा अधिकारी राजेश चतुर्वेदी और आजमगढ़ से अवधेश नारायण सिंह को चंदौली में स्थानांतरित किया गया है। वहीं स्वास्थ्य विभाग की बात करें तो यहां सीएमओ कार्यालय में लंबे अरसे से तैनात वरिष्ठ सहायक अमानउल्ला और कनिष्ठ सहायक प्रमोद पांडेय को सीएमओ कार्यालय गोरखपुर भेज दिया गया है जबकि पंडित कमलापति त्रिपाठी जिला चिकित्सालय की कनिष्ठ सहायक पूनम सीएमओ कार्यालय देवरिया स्थानांतरित किया गया है। शासन के इस कदम से जिले में अंगद की तरह पांव जमाए बाबुओं में हड़कंप मच गया है।