fbpx
क्राइमचंदौलीराज्य/जिला

चंदौलीः सड़क हादसे में महिला शिक्षक की दर्दनाक मौत, बाल-बाल बचे पति

चंदौली। अलीनगर थाना क्षेत्र के पंचफेड़वा के पास नेशनल हाईवे पर शुक्रवार को ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार अध्यापिका की मौत हो गई। जबकि पति बाल-बाल बच गए। जानकारी होते ही परिवार में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।


अलीनगर थाना क्षेत्र के कोरी गांव निवासी परिषदीय विद्यालय के अध्यापक  विनय सिंह अपनी अध्यापिका पत्नी प्रीति सिंह 38 वर्ष को पूर्व माध्यमिक विद्यालय बसिला में बाइक से छोड़ने जा रहे थे। जैसे ही पंचफेड़वा के समीप पहुंचे की प्रीति सिंह अनियंत्रित होकर बाइक से सड़क पर गिर पड़ीं। पीछे से आ रहा ट्रक उनको रौंदते हुए निकल गया। उनकी घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। जबकि विनय सिंह बाल-बाल बच गए। मौके पर भारी भीड़ जुट गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पति-पत्नी वाराणसी स्थित निजी फ्लैट में रहते थे।

Back to top button