
चंदौली। बलुआ थाना क्षेत्र के टांडाकला निवासी चिकित्सक अरूण शर्मा हत्याकांड में पुलिस की भूमिका पर सवाल खड़े होने लगे हैं। पुलिस तीन दिन बीत जाने के बाद भी चिकित्सक का शव बरामद नहीं कर सकी है। नाराज ग्रामीणों ने मंगलवार की सुबह टांडा बाजार बंद करा दिया और बलुआ थाने का घेराव करते हुए हंगामा कर रहे हैं। ग्रामीणों और परिवारीजनों का आरोप है कि पुलिस ने चिकित्सक के घर से आभूषण और नकदी जब्त की लेकिन कहने के बाद भी मनमाने तरीके से थाने में मिलान किया। बरामद नकदी सही नहीं दर्शाई जा रही है।लोग चिकित्सक का शव बरामद करने और एक अन्य आरोपी का नाम शामिल करने की मांग कर रहे हैं।
चिकित्सक अरूण शर्मा की हत्या में पुलिस ने मृतक की पत्नी प्रियंका और उसके प्रेमी रोहित निषाद को हिरासत में ले लिया है। दोनों से पूछताछ के आधार पर पुलिस ने सोमवार को गोताखोरों की मदद से गंगा में शव की तलाश करवाई। लेकिन कामयाबी नहीं मिली। मंगलवार को एनडीआरएफ की मदद लेने की बात कही गई थी। लेकिन पुलिस ने शव की खोजबीन बंद कर दी और एनडीआरएफ की टीम नहीं पहुंची तो ग्रामीण नाराज हो गए। बड़ी संख्या में लामबंद होकर टांडा बाजार बंद करा दिया और बलुआ थाने का घेराव कर दिया। लोग थाना परिसर में ही धरने पर बैठे हैं। एनडीआरएफ को बुलाकर शव की बरामदगी और एक अन्य आरोपित को गिरफ्तार करने की मांग पर अड़े हुए हैं। बलुआ थानाध्यक्ष लोगों को समझाने का प्रयास कर रहे हैं।
पुलिस पर नकदी के गोलमाल का आरोप
परिजनों और ग्रामीणों का आरोप है कि पुलिस ने मृतक के घर पहुंचकर आभूषण और नकदी जब्त कर ली। परिवारीजन मौके पर ही जब्त सामान के मिलान की बात कहते रह गए लेकिन पुलिस सभी सामान लेकर थाने आ गई। अब पुलिस बरामद नकदी को सही नहीं दर्श रही है। इसको लेकर भी ग्रामीण नाराज हैं।