fbpx
क्राइमचंदौली

चंदौली : यातायात जागरुकता माह का हुआ आगाज, एक माह तक विशेष रूप से सक्रिय रहेगी पुलिस, नियमों की अनदेखी करने वालों की खैर नहीं

चंदौली। नवंबर के पहले दिन मंगलवार को यातायात माह का आगाज हुआ। पुलिस लाइन में इसका शुभारंभ किया गया। इस दौरान पुलिस के पैंथर दस्ते के साथ ही कालेज के छात्र-छात्राओं व एनसीसी कैडेट्स ने प्रभात फेरी निकालकर लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया।

traffic awareness

इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक सदर विनय कुमार सिंह ने कहा कि व्यक्ति का जीवन बहुमूल्य होता है। किसी प्रकार की लापरवाही कर इसे खतरे में कदापि न जानें। पुलिस द्वारा लोगों को यातायात नियमों का पालन करने के प्रति जागरूक किया जाता रहता है। प्रत्येक माता-पिता एंव अभिभावक भी अपने बच्चों को यातायात नियमों का पालन करने की शिक्षा अवश्य दें। एएसपी आपरेशन सुखराम भारती ने कहा कि बच्चे इस बात की शपथ लें कि वे अपने अभिभावक, माता-पिता, भाई-बहन आदि किसी को भी बिना हेलमेट के दो पहिया वाहन तथा बिना शीट बेल्ट के चार पहिया वाहन नहीं चलाने देंगे। उनसे यातायात नियमों का पालन करने के लिए कहेंगे। कहा कि सड़क दुर्घटना में होने वाली मौतें किसी भी तरह की होने वाली मौतों से कहीं अधिक हैं। यहि सड़क पर चलते समय यातायात नियमों का पूर्णतया पालन किया जाए तो दुर्घटनाओं तथा असमय मृत्यु को काफी हद तक कम किया जा सकता है। क्षेत्राधिकारी नौगढ़ कृष्ण मुरारी शर्मा, प्रतिसार निरीक्षक रामविलास, यातायात प्रभारी श्यामजी यादव एंव पुलिस विभाग के अन्य अधिकारियों ने भी यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया। अंत में नगर पालिका इंटर कालेज मुगलसराय के एनसीसी कैडेट्स एवं एसआरवीएस मुगलसराय के छात्रों, शिक्षकों ने पैंथर दस्ता के साथ प्रभात फेरी निकालकर लोगों को यातायात नियमों का पालन करने के प्रति जागरूक किया। पंफलेट भी बांटे गए।

Back to top button