fbpx
ख़बरेंचंदौली

चंदौली : दिव्यांगजन के लिए 15 सितंबर तक समय, करा लें ई-केवाईसी वरना नहीं मिलेगी पेंशन

चंदौली। जिले में दिव्यांग पेंशन के लाभार्थी 15 सितंबर तक ई-केवाईसी जरूर करा लें, वरना पेंशन से वंचित हो जाएंगे। इसको लेकर दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग ने गाइडलाइन जारी कर दी है। किसी भी सहज जनसेवा केंद्र से ई-केवाईसी कराया जा सकता है।

 

दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी राजेश कुमार नायक ने बताया कि दिव्यांग पेंशन योजना के लाभार्थियों के लिए ई-केवाईसी कराना अनिवार्य कर दिया गया है। इसके लिए 15 सितंबर तक की समय सीमा निर्धारित की गई है। निर्धारित अवधि तक दिव्यांगजन यदि ई-केवाईसी नहीं कराते हैं तो पेंशन बाधित हो सकती है। कहा कि किसी भी सहज जनसेवा केंद्र से ई-केवाईसी कराया जा सकता है। यदि किसी तरह की दिक्कत हो रही है तो दिव्यांगता प्रमाणपत्र, आधार कार्ड, बैंक पासबुक व मोबाइल नंबर के साथ अधोहस्ताक्षरी कार्यालय में संपर्क कर सकते हैं। अथवा वाट्सएप नंबर 9559339644 पर प्रमाणपत्र भेज सकते हैं।

Back to top button