तरुण भार्गव
चंदौली। चकिया क्षेत्र में तीन अलग-अलग स्थानों से 111 शीशी शराब के साथ तीन तस्करों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस वैधानिक कार्यवाही में जुट गई है। चकिया कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सभा सिकंदरपुर से बृजेश यादव पुत्र सियाराम यादव निवासी सिकंदरपुर को 40 शीशी देशी शराब के साथ पकड़ा गया। शहाबगंज थाना के पड़रिया गांव से राहुल गुप्ता को 40 शीशी अवैध शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। अशोक कुमार पुत्र राम निहोर निवासी ग्राम सभा नेवाजगंज को अवैध शराब की खेप के साथ गिरफ्तार किया गया। तीनों स्थानों से पकड़े गए अभियुक्तों से बरामद शराब की कीमत 9400 रुपये आंकी गई है। तीनों अभियुक्तों के खिलाफ आबकारी अधिनियम के अंतर्गत आवश्यक विधिक कार्यवाही की गई। इस अवसर पर क्षेत्राधिकारी राजेश कुमार राय, प्रभारी निरीक्षक चकिया राजेश यादव, चौकी प्रभारी शिकारगंज प्रशांत कुमार सिंह, चौकी प्रभारी रामपुर गिरीश चंद्र राय, उप निरीक्षक अभिषेक शुक्ला, अरुण कुमार गिरी, सविनय कुमार सिंह, विनय पांडेय, भरत यादव, धर्मेंद्र यादव, सत्य प्रकाश राय, किशन सरोज, अभिषेक दुबे आदि मौजूद रहे।