चंदौली। बदमाशों ने एक बार फिर पुलिसिया इकबाल को चुनौती दी है। मंगलवार को दिनदहाड़े धानापुर कस्बा के बम्हनियांव, रायपुर स्थित बैंक आफ बड़ौदा के ग्राहक सेवा केंद्र संचालक से असलहे के बल पर तीन लाख 80 हजार रुपये लूट लिए। संचालक के शोर मचाने पर बदमाश तीन राउंड हवाई फायरिंग करते हुए सकलडीहा की तरफ भाग निकले। इस दुस्साहसिक घटना से कस्बा में दहशत फैल गई। पुलिस मौके पर पहुंचकर पूछताछ कर रही है।
अनंत श्रीवास्तव धानापुर बम्हनियांव में बैंक आफ बड़ौदा का ग्राहक सेवा केंद्र चलाते हैं। ग्राहकों को बांटने के लिए सुबह बैंक से तीन लाख 80 हजार रुपये लेकर आए। जैसे ही दुकान में प्रवेश किया कि पहले से घात लगाए बाहर बैठे तीन बदमाशों ने असलहा सटाते हुए बैग छीन लिया। इसके बाद बाइक से भागने लगे संचालक ने शोच मचाना शुरू किया तो दहशत फैलाने के लिए तीन राउंड हवाई फायरिंग भी की। घटना से क्षेत्र सहित आस-पास के इलाकों में दहशत फैल गई। भुक्तभोगी ने तत्काल पुलिस को सूचना दी। धानापुर थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे और घटना के बारे में जानकारी प्राप्त करने के साथ ही आवश्यक जांच-पड़ताल की।
1 minute read