
चंदौली। शासन ने असंगठित कामगारों व अंतर्राज्यीय प्रवासी श्रमिकों का पंजीयन ई-श्रम पोर्टल पर कराने का निर्देश दिया है। पंजीकृत श्रमिकों को शासन से संचालित कल्याणकारी योजनाओं का लाभ मिलेगा। इसको लेकर श्रम विभाग ने कवायद की है। 29 से 31 अगस्त तक तीन दिनों तक जिले के सभी सीएससी (कामन सर्विस सेंटर) में विशेष शिविर का आयोजन किया जाएगा। श्रमिक यहां पहुंचकर अपना पंजीयन करा सकते हैं।
कोरोना काल में शहरों में नौकरी गंवाने के बाद काफी संख्या में श्रमिकों का पलायन गांवों की तरफ हुआ। ऐसे में उन्हें स्थानीय स्तर पर रोजगार दिलाने और सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने का प्रयास किया जा रहा है। इसी क्रम में श्रमिकों का पंजीयन ई-श्रम पोर्टल पर कराने की योजना चल रही है। अतिपिछड़े जिले में अभी भी काफी संख्या में असंगठित श्रमिक व प्रवासी कामगार हैं, जिनका पंजीयन पोर्टल पर नहीं हुआ है। इसकी वजह से तमाम तरह की कल्याणकारी योजनाओं के लाभ से वंचित हैं। श्रम प्रवर्तन अधिकारी डीके मौर्या ने बताया कि ई-श्रम पोर्टल पर पंजीयन कराने के लिए 29, 30 व 31 अगस्त को सभी कामन सर्विस सेंटर में कैंप लगेगा। श्रमिक यहां अपना आधार कार्ड, बैंक पासबुक, आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर लेकर जाएं और पंजीयन करा लें। ताकि उन्हें योजनाओं का लाभ दिलाया जा सके।