चंदौली। अघोराचार्य बाबा कीनाराम का 423वां जन्मोत्सव कार्यक्रम गुरुवार को रामगढ़ स्थित उनकी जन्मस्थली पर शुरू हुआ। सुबह से ही अघोराचार्य के दर्शन-पूजन के लिए लोगों का तांता लगा रहा। जिलाधिकारी संजीव सिंह ने रामगढ़ पहुंचकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि बाबा कीनाराम का जन्मोत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है। इसमें किसी तरह का व्यवधान नहीं आएगा। श्रद्धालुओं के लिए पर्याप्त रोशनी, सुरक्षा के दृष्टिगत सीसीटीवी कैमरे की व्यवस्था, पार्किंग व्यवस्था, साफ-सफाई, शुद्ध पेयजल की पर्याप्त व्यवस्था की गई हैं। लोगों को कोई असुविधा न हो इसके लिए जिला प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है। अधिकारी नजर रख रहे हैं। वहीं सुरक्षा व्यवस्था हेतु पर्याप्त पुलिस बल की ड्यूटी लगाई गई है। कहा कि मठ प्रबंधक का भी बाबा के जन्मोत्सव कार्यक्रम समारोह में पर्याप्त सहयोग मिल रहा है। इस दौरान उप जिलाधिकारी सकलडीहा मनोज पाठक, क्षेत्राधिकारी सकलडीहा अनिरुद्ध सिंह समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे।