fbpx
क्राइमचंदौलीराज्य/जिला

चंदौलीः चोरों ने ट्रैक्टर-ट्राली से पार कर दिया 75 बोरा गेहूं, सिर पीट रहा व्यापारी

चंदौली। चकिया नगर से सटे डोड़ापुर गांव में सड़क किनारे खड़े ट्रैक्टर-ट्राली से चोरों ने सोमवार की रात 75 बोरा गेहूं पार कर दिया। मंगलवार की सुबह व्यापारी व चालक पहुंचे तो गेहूं गायब देख सन्न रह गए। व्यापारी ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने समीप लगे विद्यालय के सीसीटीवी कैमरे को खंगाला तो इसमें चोर ट्रैक्टर-ट्राली से अनाज उतारकर एक सफेद रंग की पिकअप पर लादते दिख रहे हैं। पिकअप नगर की तरफ गई। घटना से हड़कंप मचा है।

दुबेपुर गांव निवासी व्यापारी बाबूलाल गुप्ता ने आधा दर्जन किसानों से गेहूं खरीद कर पीडीडीयू नगर स्थित मंडी में ले जाने के लिए ट्रैक्टर ट्राली पर लदवा दिया। देर शाम होने की वजह से ट्रैक्टर-ट्राली को डोड़ापुर गांव निवासी भोला चौहान के घर के सामने सड़क किनारे छोड़कर घऱ चले गए। सोचा कि मंगलवार की सुबह अनाज लेकर मंडी जाएंगे। सुबह जब मौके पर पहुंचे तो ट्राली से गेहूं गायब था। इससे अवाक रह गए। सूचना के बाद पुलिस हरकत में आ गई। मौका-मुआयना के साथ ही समीप लगे स्कूल के सीसीटीवी कैमरे से फुटेज देखे। इसमें चोर एक सफेद पिकअप वाहन पर अनाज लादते दिख रहे हैं। पुलिस शक के आधार पर पुलिस एक युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। कोतवाल राजेश यादव ने बताया कि व्यापारी के तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।

Back to top button