fbpx
क्राइमचंदौलीराज्य/जिला

चंदौलीः एक ही गांव को बार-बार निशाना बना रहे चोर, ग्रामीण दहशत में, पुलिस की सुस्ती से बढ़ रहा आक्रोश

चंदौली। इलिया थाना क्षेत्र के खखड़ा ग्राम में चोरी की एक के बाद एक वारदातों ने ग्रामीणों को दहशत में डाल दिया है। चोर लगातार घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। बावजूद पुलिस की सुस्ती बरकरार है। इससे गांव के लोगों में आक्रोश पनप रहा है।
विगत कई दिनों से चोरों के स्थानीय गिरोह ने ग्रामीणों की नींद हराम कर रखी है। कुछ दिन पहले उच्च प्राथमिक विद्यालय खखड़ा की लोहे की खिड़की तोड़कर राशन आदि चुरा ले गए। उच्च प्राथमिक विद्यालय में बिजली आपूर्ति के लिए स्थापित ट्रांसफार्मर को भी चुराने की कोशिश की। वहीं अर्जुन विश्वकर्मा के नलकूप का दरवाजा तोड़कर मोटर व पैनल चुराने की कोशिश की। गांव में बने गौशाला परिसर को चोरो ने निशाना बनाया। वहां पर लगे शेड के एंगल, तार और शेड को काटते हुए चोरों को रंगे हाथ गांव के लोगो ने पकड़ लिया। दो चोर अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकले। जबकि पचपरा निवासी लालबरत यादव को ग्रामीणों ने पकड़ कर पीटा तो उसने चोरी की बात कबूल की। घटना की जानकारी ग्राम प्रधान ने इलिया थाने को भी दी। ग्रामीणों का आरोप है कि पुलिस अपने कार्य के प्रति जिम्मेदार नहीं है, जिससे चोरांे का हौसला बुलंद है। गांव के लोगों ने पुलिस गश्त तेज करने की मांग की है।

Back to top button