fbpx
चंदौलीप्रशासन एवं पुलिसराज्य/जिला

चंदौलीः नगर पालिका व पंचायतों में जमीन खरीद फरोख्त की होगी जांच, इस वजह से डीएम ने दिया निर्देश

चंदौली। डीएम संजीव सिंह ने शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित कर-करेत्तर की समीक्षा बैठक में रजिस्ट्री व स्टांप विभाग, खनन और तहसीलों की राजस्व वसूली कम होने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए अधिकारियों को सख्त हिदायत दी। राजस्व वसूली बढ़ाने के निर्देश दिए। साथ ही पारिवारिक लाभ व वरासत के मामलों में त्वरित कार्रवाई पर जोर दिया। निर्देश दिया कि नगर पालिका व पंचायतों में बेची गई जमीन की सूची प्राप्त कर जांच कराएं। स्टांप शुल्क का सत्यापन करें। यदि स्टांप चोरी पकड़ी जाए तो क्रेता-विक्रेता के खिलाफ विधिक कार्रवाई की जाए।
अमीनों की राजस्व वसूली काफी कम होने पर डीएम संजीव सिंह नाराज दिखे। उन्होंने तहसीलदारों को निर्देशित किया कि हर हाल में वसूली बढ़ाएं। आरसी के मामलों में आवश्यक कार्रवाई करें। उन्होंने विवाद रहित आरसी की सूची तत्काल उपलब्ध कराने को कहा। लंबित विद्युत बिलों का शीघ्र भुगतान कराने पर जोर दिया। जिलाधिकारी ने कहा कि संबंधित विभाग अपने लंबित विद्युत बिलों का भुगतान तत्काल कराना सुनिश्चित करें। खनन विभाग की राजस्व वसूली भी गत वर्ष की तुलना में इस साल काफी खराब रही। ऐसे में खनन व परिवहन विभाग को प्रवर्तन की कार्रवाई तेज करने के निर्देश दिए। कहा, पारिवारिक लाभ व वरासत से जुड़े मामलों में त्वरित कार्रवाई करें। इन्हें अनावश्यक रूप से लंबित न रखा जाए। धान खरीद के मद्देनजर पंजीकरण कराने वाले काश्तकारों व खतौनी के सत्यापन का काम तेजी से पूरा किया जाए। पांच साल से अधिक दिनों के लंबित शत-प्रतिशत मामलों का निस्तारण किया जाए। उन्होंने आइजीआरएस पोर्टल पर प्राप्त शिकायतों के गुणवत्तापूर्ण ढंग से निस्तारण पर जोर दिया। बोले, हर दिन आने वाली शिकायतों का नियमित निस्तारण कर आख्या अपलोड करें। मतदाता सूची पुनरीक्षण का कार्य चल रहा है। इस दौरान सभी छूटे हुए लोगों के नाम सूची में शामिल किए जाएं। वहीं 18 साल की आयु पूरी कर चुके युवाओं को मतदाता बनाया जाए। विशेष तिथियों पर बीएलओ बूथों पर उपस्थित रहकर लोगों से आवेदन प्राप्त करें। अधिकारियों की टीम उनकी उपस्थिति जांचे। विशेष तिथियों की एक दिन पहले गांवों में मुनादी करा दी जाए। ताकि लोगों को इसके बारे में जानकारी मिल सके। ज्वाइंट मजिस्ट्रेट व एसडीएम प्रेमप्रकाश मीणा, अजय मिश्रा, डाक्टर प्रदीप गुप्ता आदि मौजूद रहे।

Back to top button