
चंदौली। अलीनगर थाना क्षेत्र के परोरवा गांव में मायके आई पत्नी की विदाई कराए आए शहाबगंज ब्लाक के मानिकपुर गांव निवासी 25 वर्षीय युवक ने विदाई नहीं होने पर नाराज होकर जफरपुर के पास रेलवे ट्रैक पर ट्रेन के आगे छलांग लगा दी। उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना रविवार देर रात की है। जानकारी होते ही परिवार में कोहराम मच गया। आरपीएफ से सूचना मिलने के बाद अलीनगर पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया।
शहाबगंज ब्लाक के मानिकपुर गांव निवासी सुजीत कुमार की शादी नियामताबाद के परोरवा गांव निवासी भगत राम की बेटी रंजीता के साथ 2017 में हुई थी। दोनों को 18 माह का पुत्र और 15 दिन की बच्ची है। पति-पत्नी के बीच आपसी विवाद रंजीता अपने मायके परोरवा चली आई थी। रविवार को रंजीत पत्नी की विदाई कराने ससुराल पहुंचा। लेकिन ससुराल पक्ष के लोगों ने बेटी को विदा करने से मना कर दिया। इस बात को लेकर सजीत का ससुराल के लोगों से झगड़ा भी हुआ। क्षुब्ध होकर उसने जफरपुर के पास ट्रेन से कटकर जान दे दी। रेलवे ट्रैव पर शव मिलने की सूचना प्राप्त होते ही आरपीएफ पोस्ट प्रभारी संजीव सिंह टीम के साथ पहुंच गए। उन्होंने अलीनगर पुलिस को जानकारी दी। पुलिस ने शव की शिनाख्त करने के बाद पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।