fbpx
ख़बरेंचंदौली

Chandauli News : शहाबगंज व नौगढ़ के सुदूरवर्ती गांवों में पहुंची अफसरों की टीम, योजनाएं बताईं, बच्चों का अन्नप्राशन व गर्भवती महिलाओं की गोदभराई की

चंदौली। चलो चंदौली-“प्रशासन आपके द्वार” के द्वितीय चरण में बरहनी, शहाबगंज व नौगढ़ ब्लाक के सुदूरवर्ती गांवों में जनचौपाल का आयोजन किया गया। बरहनी के ग्राम-ओयरचक, चहनियां के ग्राम-सराय, नियामताबाद के सहजौर, शहाबगंज के इलिया और नौगढ़ के जय मोहनी पोस्ता, सकलडीहा के अमड़ा गांव में अफसरों की टीम पहुंची। जनचौपाल लगाकर लोगों को जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी। साथ ही बच्चों का अन्नप्राशन व गर्भवती महिलाओं की गोदभराई की। विभिन्न विभागों की ओर से स्टाल लगाए गए।

 

जन चौपाल का शुभारंभ जनप्रतिनिधिगण/अधिकारीगणों की अध्यक्षता में दीप प्रज्ज्वलित कर जनचौपाल का आयोजन किया गया। जनप्रतिनिधियों ने स्टालों का अवलोकन कर संबंधित विभागों के अधिकारियों से पूछताछ कर जानकारी ली। उपस्थित लोगों से कहा कि ग्राम चौपाल कार्यक्रम की उद्देश्य है कि सरकार की योजनाओं से पात्रों को लाभान्वित किया जाय। कहा कि अधिक से अधिक संख्या में आमजन आकर विभागीय योजनाओं की जानकारी लें और लाभान्वित हों। बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग द्वारा संचालित योजनाओं में जनप्रतिनिधिगण दो बच्चों का अन्नप्राशन एवं दो गर्भवती महिलाओं का गोद भराई कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। ग्राम चौपाल के दौरान बड़ी संख्या में स्थानीय व दूरदराज के गांवों के आमजन, लाभार्थियों द्वारा प्रतिभाग कर सरकार द्वारा संचालित योजनाओं के विषय में जानकारी प्राप्त कर विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित भी हुए। ग्राम चौपाल में सेवायोजन विभाग द्वारा रोजगार हेतु जानकारियां, उद्योग विभाग द्वारा स्वरोजगार हेतु, जिला पंचायत राज अधिकारी स्वच्छता अभियान, (शौचालय) स्वास्थ्य विभाग द्वारा आयुष्मान गोल्डन कार्ड के उपयोग/लाभ एवं कैम्पो में लोगों के स्वास्थ्य की जाँच एवं दवाइयों का वितरण भी किया जा रहा है। इसके अलावा आवास, शौचालय, पेंशन सहित अन्य लाभार्थी परक योजनाओं के बारे में विभागीय अधिकारियों द्वारा कैम्प के माध्यम से विस्तार से जानकारी दी गई। विभागीय अधिकारी व जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।

Back to top button