
चंदौली। चकिया तहसील परिसर के विशालकाय पेड़ की मोटी डाल आंधी और पानी के चलते अचानक टूटकर गिर पड़ी। संयोग अच्छज्ञ थाप कि नीचे कोई कर्मचारी या फरियादी नहीं था। अन्यथा बड़े हादसे से इंकार नहीं किया जा सकता था।
लगातार पड़ रही गर्मी के बाद एकाएक मौसम ने करवट ली और तेज आंधी के साथ बारिश होने लगी, चकिया तहसील परिसर स्थित विशाल पेड़ की डाल टूट कर पार्क की दीवार पर गिर पड़ी। संजोग ही रहा की घटना के दौरान कोई भी आस-पास मौजूद नहीं था। जबकि तहसील परिसर में मंदिर के पास स्थित चबूतरे पर लोग सुस्ताने के लिए बैठे रहते हैं। पेड़ के आस-पास से कर्मचारियों और फरियादियों का आवागमन होता रहता है।