fbpx
चंदौलीप्रशासन एवं पुलिसराज्य/जिला

चंदौलीः ट्रांसफर के बाद भी जिला नहीं छोड़ रहे सिस्टम के चहेते दारोगा, इंस्पेक्टर

चंदौली। सिस्टम का हिस्सा पुलिस कप्तान भी हो सकते हैं और कप्तान से भी ऊपर के अधिकारी और जनप्रतिनिधि भी। फिलहाल पुलिस विभाग में योगी सरकार की स्थानांतरण नीति का मखौल उड़ाया जा रहा है। गैर जनपद स्थानांतरण के बाद भी इसी सिस्टम के चहेते इंस्पेक्टर और दारोगा जिला नहीं छोड़ रहे और महीनों से जहां के तहां जमे हुए हैं। ऐसे में जनता के बीच भी गलत संदेश जा रहा है।
इंस्पेक्टर एनएन सिंह जनपद के सबसे मलाईदार थाना कोतवाली मुगसराय के प्रभारी हैं। ये वही कोतवाली है जिसके पूर्व कोतवाल पर 50 लाख रुपये प्रति माह की अवैध वसूली का आरोप लगा और जांच में शिकायत की कुछ हद तक पुष्टि होने के बाद तत्कालीन कोतवाल और एसपी कार्यवाही की जद में आए। अब इसी कोतवाली की महीनों से कमान संभाल रहे इंस्पेक्टर साहब का पंचायत चुनाव से पूर्व ही गैर जनपद तबादला हो चुका है लेकिन वे खूंटा गाड़ कर जमे हुए हैं। ऐसे ही एक और दारोगा आनंदीदीन भी ट्रांसफर के बाद अंगद के पांव की तरह से जमे हुए हैं। फिलहाल कप्तान साहब के पेशकार हैं। ऐसा नहीं कि केवल इन्हीं दो पुलिस अफसरों का गैर जनपद तबादला हुआ था। जिनका हुआ वे चले गए लेकिन सिस्टम के चहेते ये दो अधिकारी शासन की स्थानांतरण नीति पर भारी पड़ रहे हैं।

Leave a Reply

Back to top button