चंदौली। निजीकरण पर रोक लगाने, महंगाई कम करने सहित विभिन्न मांगों को लेकर मुखर सेंटर ऑफ इंडियन ट्रेड यूनियंस ने मंगलवार को डीएम कार्यालय का घेराव कर नारेबाजी की। आरोप लगाया कि सरकार गरीबों की तरफ ध्यान नहीं दे रही है। अंत में प्रशासनिक अधिकारी को पत्रक सौंपकर वापस लौट गए।
राष्ट्रीय ट्रेड यूनियनों के संयुक्त आह्वान पर चंदौली ब्लाक में सेंटर आफ इंडियन ट्रेड यूनियंस, मिड डे मील रसोइयां कर्मचारी यूनियन, कागज का तमिल मजदूर यूनियन, भवन निर्माण मजदूर सभा, अखिल भारतीय किसान सभा, अखिल भारतीय किसान महासभा के सदस्यों ने अपने झंडे के साथ मुख्यालय पर जुलूस निकाला और कलेक्ट्रेट पहुंचकर प्रदर्शन किया। कहा सरकार महंगाई पर रोक लगाए, मिड डे मील में कार्यरत रसोइयों को श्रमिकों का दर्जा प्रदान किया जाए, रसोइयों को बढ़ती महंगाई के अनुसार वेतन दिया जाए, किसानों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य एमएसपी लागू किया जाए, निजीकरण बंद हो।
1 minute read