fbpx
ख़बरेंचंदौलीराज्य/जिला

चंदौलीः एक दशक से खराब पड़ा महाविद्यालय जाने वाला मार्ग, न जनप्रतिनिधि ध्यान दे रहे न अफसर


REPORTER: कार्तिकेय पाण्डेय

चंदौली। सड़कों को गड्ढा मुक्त करने की योगी सरकार की मंशा जिले में परवान नहीं चढ़ पा रही। यहीं नहीं कुछ सड़कों की वर्ष में दो दफा मरम्मत कर दी जा रही है तो कुछ ऐसे भी मार्ग हैं जो वर्षों से बदहाल पड़े हैं। चकिया नगर से सटा मुहम्मदाबाद स्थित इलिया मार्ग इसकी एक बानगी है। 10 वर्षों से खराब पड़े इस मार्ग पर जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों की नजर तक नहीं पड़ रही है। आवागमन करने वालों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।सड़क खस्ताहाल होने की वजह से आए दिन दुर्घटनाएं होती रहती हैं।

चकिया नगर से सटे मुहम्मदाबाद स्थित चकिया इलिया मार्ग से सावित्रीबाई फुले राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय तक जाने के लिए लगभग 1 किलोमीटर की सड़क कई वर्षों पूर्व बनाई गई थी। महाविद्यालय में पढ़ने वाले छात्र इसी रास्ते से आवागमन करते हैं। लेकिन क्षतिग्रस्त हो चुकी सड़क पर विद्यार्थी गिरकर चोटिल होते रहते हैं। यही नहीं महाविद्यालय के पास सड़क पर ब्रेकर नहीं होने से भी दुर्घटनाएं होती हैं। छात्र बड़े वाहनों की चपेट में आने से गंभीर रूप से घायल हो जाते हैं। स्थानीय लोगों ने बताया कि सड़क निर्माण के समय ही उस पर गिट्टी डाली गई है। उसके बाद आज तक 10 वर्षों से दोबारा गिट्टी नहीं डाली गई। सड़क दिन पर दिन खराब होती जा रही है। स्थानीय लोगों ने जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों का ध्यान आकृष्ट कराते हुए सड़क मरम्मत की मांग की है।

Back to top button