चंदौली। सकलडीहा कोतवाली के ओनावल गांव स्थित प्राथमिक विद्यालय के सहायक अध्यापक को एक अभिभावक ने पीट दिया। शिक्षक बच्चे की शिकायत करने अभिभावक के पास गए थे। घटना से आक्रोशित शिक्षकों ने कोतवाली का घेराव कर प्रदर्शन किया। शिकायती पत्र देकर पुलिस से मुकदमा दर्ज करने की मांग की। चेताया कि यदि आरोपित के खिलाफ कार्रवाई नहीं हुई तो शिक्षक संघ आंदोलन के लिए विवश होगा।
सहायक अध्यापक बाबूलाल का आरोप है कि मंगलवार को स्कूल में बच्चों को पढ़ा रहे थे। इसी दौरान विद्यालय का पूर्व छात्र सचिन खिड़की से पत्थऱ फेंकने लगा। इससे कक्षा में पढ़ रहे एक छात्र को चोट लग गई। विद्यार्थियों ने इसकी जानकारी शिक्षक को दी। उन्होंने पूर्व छात्र को डांटकर वहां से भगाया और शिकायत करने अभिभावक के पास गए। आरोप है कि अभिभावक शिक्षक से उलझ गया और तीन-चार साथियों के साथ मिलकर शिक्षक की पिटाई कर दी। इसके बाद विद्यालय में तोड़फोड़ व रजिस्टर को फेंकने व फाड़ने का भी प्रयास किया। भुक्तभोगी शिक्षक ने तत्काल इसकी जानकारी प्राधानाध्यापक व उच्चाधिकारियों के साथ ही ग्राम प्रधान को दी। घटना की जानकारी मिलते ही शिक्षक आक्रोशित हो गए। दर्जनों की संख्या में लामबंद होकर कोतवाली पहुंचकर घेराव किया। पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर घटना से अवगत कराया। साथ ही आरोपितों के खिलाफ त्वरित कार्रवाई की मांग की। शिक्षक संघ के प्रांतीय प्रचार मंत्री देवेंद्र प्रताप यादव का कहना रहा कि शिक्षक समाज को आईना दिखाने का काम करते हैं। उनके खिलाफ किसी तरह का दुर्व्यवहार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। पुलिस ने यदि शीघ्र कार्रवाई नहीं की तो संगठन आंदोलन के लिए विवश होगा। दीनदयाल, राजकुमार प्रेमी, अनिल सिंह, रामकरन, चंद्रधर दीक्षित, हिमांशु कुमार पांडेय, दुर्गा प्रसाद गुप्त, इंद्रजीत, चंद्रकांत, प्रेमशरण आदि रहे।