
चंदौली। जिला मुख्यालय पर एसपी आवास के सामने मंगलवार को ऐसा नजारा दिखा कि लोग हैरान रह गए। चलती बाइक में अचानक आग लग गई और और देखते ही देखते सभी कल-पुर्जे जलकर राख हो गए। फायर ब्रिगेड की टीम ने आग बुझा तो दी लेकिन बाइक में कुछ भी बचा नहीं था। मौके पर तमाशबीनों की भारी भीड़ जुटी रही।
बलुआ निवासी प्रदीप यादव अपने किसी काम से चंदौली आ रहे थे। एसपी आवास के सामने पहुंचे ही थे कि बाइक के अगले हिस्से से धुआं निकलने लगा। जबतक कुछ समझ पाते बाइक में आग लग गई। प्रदीप आनन-फानन में बाइक से उतर गए। कुछ ही देर में बाइक आग का गोला बन गई। फायर ब्रिगेड के पहुंचने से पहले पूरी तरह से जलकर राख हो गई।