fbpx
क्राइमचंदौलीराज्य/जिला

चंदौलीः बदमाशों ने सीमेंट व्यवसायी को गोली मारकर पल्सर बाइक लूटी, अस्पताल में चल रहा इलाज, पुलिस की सुस्ती चर्चा में

चंदौली। बदमाशों ने दुस्साहसिक वारदात को अंजाम देते हुए सीमेंट व्यवसायी को गोली मार दी। घटना मंगलवार शाम सकलडीहा कोतवाली अंतर्गत दुर्गापुर गांव के पास की है। गोली व्यवसायी के सिर को छूते हुए निकल गई। घटना के बाद बदमाश अपनी बाइक छोड़ व्यवसायी की पल्सर बाइक लेकर फरार हो गए। स्थानीय लोगों ने व्यवसायी को अस्पताल में भर्ती कराया जहां उसका इलाज चल रहा है। पूरे मामले में कोतवाली प्रभारी की सुस्ती भी चर्चा की विषय बनी रही। घटना के तकरीबन आधे घंटे के बाद मौके पर पहुंचे।


सकलडीहा क्षेत्र के तेंदुईपुर निवासी 45 वर्षीय लालव्रत चौहान की दुर्गापुर गांव के पास सड़क पर सीमेंट, सरिया की दुकान है। मंगलवार की शाम को रोज की तरह दुकान बंद कर अपनी पल्सर बाइक से घर जा रहे थे। थोड़ी ही दूर पर हीरो बाइक से आए बदमाशों ने लालव्रत को गोली मार दी, जो उनके सिर को छूते हुए निकल गई। लालव्रत वहीं गिर पड़े। इसके बाद बदमाशों ने अपनी बाइक वहीं छोड़ दी और व्यवसायी की बाइक लेकर फरार हो गए। इस बाबत एसपी अंकुर अग्रवाल ने बताया कि गोली चलने का मामला संज्ञान में है। पुलिस पूरे प्रकरण की जांच कर रही है। बदमाशों की गिरफ्तारी के निर्देश दे दिए गए हैं।

 

Back to top button