fbpx
चंदौलीराजनीतिराज्य/जिला

चंदौलीः ऊर्जा राज्य मंत्री ने बिजली विभाग के अधिकारियों को लताड़ा, वजह ये

चंदौली। आखिरकार बिजली विभाग के अधिकारियों की लापरवाही पर जिले के प्रभारी और ऊर्जा राज्य मंत्री रमाशंकर सिंह पटेल संजीदा हुए। मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित समीक्षा बैठक में जनप्रतिनिधियों ने नहरों की सफाई में लापरवाही व समय से जले ट्रांसफार्मरों को न बदले जाने की शिकायत की। इस पर राज्य मंत्री ने गहरी नाराजगी जताते हुए विभागीय अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई। निर्धारित अवधि के अंदर ट्रांसफार्मरों को बदलने की हिदायत दी। उच्चाधिकारियों को नहरों की सिल्ट सफाई और नवनिर्मित सड़कों और गड्ढ़ा मुक्त कार्य की जांच कराने का निर्देश दिया।


प्रभारी मंत्री ने नलकूपों की खराबी की शिकायत पर एक्सईएन को जल्द मरम्मत कराने का निर्देश दिया। किसान सम्मान निधि के लंबित आवेदनों पर त्वरित कार्यवाही करने की बात कही। गोवंश आश्रय स्थलों में पर्याप्त मात्रा में चारा, पानी, दवा आदि की व्यवस्था होनी चाहिए। जिले में लक्ष्य के अनुरूप शत-प्रतिशत लोगों का टीकाकरण कराया जाए। आयुष्मान गोल्डन कार्ड बनाने की प्रक्रिया में तेजी लाएं। इसमें किसी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सरकार ने गरीबों को मुफ्त इलाज की सुविधा दिलाने के लिए प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत व मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना संचालित कर रही है। स्थानीय स्तर पर लापरवाही की वजह से गरीब योजना के लाभ से वंचित हुए तो अधिकारी बख्शे नहीं जाएंगे। गांवों में बनने वाले सामुदायिक शौचालयों के निर्माण की गुणवत्ता का पूरा ध्यान रखा जाए। अवशेष शौचालयों को जल्द पूर्ण कराएं। प्रधानमंत्री आवास शहरी योजना की सुस्त रफ्तार पर पीओ डूडा को कार्यप्रणाली में सुधार लाने की हिदायत दी। सार्वजनिक वितरण प्रणाली में धांधली करने वाले कोटेदारों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पात्रों को वृद्धा, विधवा, दिव्यांगजन पेंशन व अन्य कल्याणकारी योजनाओं का लाभ मिलना चाहिए। समाधान दिवस, संपूर्ण समाधान दिवस में आने वाली शिकायतों पर गंभीरता पूर्वक कार्रवाई की जाए। इस दौरान डीएम संजीव सिंह, पुलिस अधीक्षक अमित कुमार, सीडीओ अजितेंद्र नारायण, भाजपा जिलाध्यक्ष अभिमन्यु सिंह आदि मौजूद रहे।

Back to top button